नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का lyrics In Hindi

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का very practical bhajan . Read Lyrics & Enjoy the bhajan and try not to hurt anyone because except god no one else is immortal in this world.

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का Bhajan Credits:

  • Singer – Parmod Kumar
  • Album – नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
  • Label – Rathor Cassettes
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का lyrics In Hindi

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का Lyrics in Hindi :


नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा, ज़माना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।

आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा,
सर तुझको आखिर झुकाना पड़ेगा,
वहाँ ना चलेगा बहाना किसी का ।
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।

शौहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
नहीं साथ जाता खजाना किसी का ।
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।

पहले तो तुम अपने आप को सम्भालो,
कभी नहीं बुराई औरों में निकालो,
बुरा है बुरा जग में बताना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।

दुनिया का गुलशन सदा ही रहेगा,
ये तो जहां में लगा ही रहेगा,
आना किसी का जग में, जाना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का

Also Read : Nahin Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka Lyrics In English