प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी lyrics in hindi


प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी is a very famous bhajan which means that your temple is decorated very beautifully and a lot of pilgrims are coming to to visit you.

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी bhajan Credits :

  • Bhajan : PYARA SAJA HAI TERA DWAR
  • Album : PYARA SAJA HAI TERA DWAR BHAWANI
  • Singer : LAKHBIR SINGH LAKKHA
  • Music Label : T-Series
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी lyrics in hindi

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी lyrics in hindi :


दरबार तेरा दरबारों में इक खास एह्मियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….2

बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भगतो की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्वत भवन निराला, आके सीस नवावे संसार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….2

जग मग जग मग जोत जगे है, तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे चरणों में गंगा के धार भवानी, तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….2

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा, गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….2

सावन महीना मैया झूला झूले, देखो रूप कंजको का धार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….2

पल में भरती झोली खाली, तेरे खुल्ले दया के भंडार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….2

लख्खा को है तेरा सहारा माँ, कर दे अपने ‘सरल’ का बेड़ा पर भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तों की, तेरे भक्तों की, यहाँ भक्तों के लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

Also Read :  Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics in English 


Like it? Share with your friends!

155

Comments 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी lyrics in hindi

log in

reset password

Back to
log in