अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Lyrics in Hindi


अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Bhajan Credits :

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Lyrics in Hindi

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Lyrics in Hindi :


देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल,
कृष्ण के दर पे विशवास ले के आया हूँ।
मेरे बचपन का यार हैं मेरा श्याम,
येही सोच कर मैं आस कर के आया हूँ ॥

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा गरीब आ गया है।
भटकते भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है॥

ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा।
इक बार मोहन से जाकर के कह दो,
मिलने सखा बदनसीब आ गया है॥

सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन।
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है॥

और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये।
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समा तेरे करीब आ गया है।

Also Read :  Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics in English 


Like it? Share with your friends!

157

Comments 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Lyrics in Hindi

log in

reset password

Back to
log in