मेरी ज़िन्दगी में श्याम ऐसा रस भर दो is a bhajan written by Mahamandleshwar Gita Manishi Swami Shri Gyananand Ji Maharaj
Meri Jindagi Mein Shyam Aisa Ras Bhar Do Credits :
- Song – Meri Jindagi Mein Shyam Aisa Ras Bhar Do
- Singer: Swami Gyananand Ji Maharaj
- Lyrics : Swami Gyananand Ji Maharaj
- Album : Krishna Bhajan
मेरी ज़िन्दगी में श्याम ऐसा रस भर दो Lyrics in Hindi :
मेरी ज़िन्दगी में श्याम ऐसा रस भर दो,
जहा देखू दिखे तू ही मुझे ऐसा वर दो।
मेरी नजरो को तेरा नज़ारा मिले,
हरदम ज़िन्दगी को तेरा सहारा मिले।
मेरे कृपा बिहारी ऐसी कृपा कर दो
जहा देखू दिखे तू ही मुझे ऐसा वर दो।
मेरी ज़िंदगी….
तेरी कृपा का कैसे बखान करूं,
मौन वाणी है कैसे गुणगान करू,
बस भाव ही मेरे स्विकार करलो
जहा देखू दिखे तू ही मुझे ऐसा वर दो।
मेरी ज़िन्दगी….
कुछ और नहीं अब चाहूं मैं,
छोड़ तुझको कहा अब जाऊं मैं,
तेरा दर हो और झुका मेरा सर हो,
जहा देखू दिखे तू ही मुझे ऐसा वर दो।
मेरी ज़िन्दगी….
तू है दाता सर्वज्ञ दिल की सब जानता,
भाव किंकर के क्यों नहीं पहचानता ,
हाथ कृपा का एक बार सर धर दो,
जहा देखू दिखे तू ही मुझे ऐसा वर दो।
मेरी ज़िन्दगी में श्याम ऐसा रस भर दो,
जहा देखू दिखे तू ही मुझे ऐसा वर दो।
Also Read : Meri Jindagi Mein Shyam Aisa Ras Bhar Do Lyrics in English