हे गोविन्द सब ठीक करो Lyrics


हे गोविन्द सब ठीक करो is a bhajan made according to the current situation of corona.

हे गोविन्द सब ठीक करो Credits : –

hey govind sab thik karo

हे गोविन्द सब ठीक करो Lyrics in Hindi –

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।

करनी है दो बातें तुमसे,
फिर से दर्शन पाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है,

जो हालात हुए हैं जग के,
ये ना किसी ने सोचा था,
मौत के इस अजीब से डर ने ,
ना जीवन को नोचा था,

आकर इसको खतम करो अब,
वचन ये तुमको निभाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है।

वृंदावन की कुंज गली मुझे,
याद बड़ा ही आती है,
तुमसे मिलने की चाह मेरे दिल को बड़ा तड़पाती है,
नम है आंखें दिल है सुना,
ऐसे ना चल पाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है,

ना सोचा था सपने में भी,
ऐसे दिन भी आएंगे ,
गालियां सुनी होंगी तेरी,
घरों में ही बंध जाएंगे,

विनती हमारी यही है कान्हा,
विनती हमारी यही है कान्हा अब,
इस बंधन से भी छुड़वाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है,

ऐसी कोन सी चीज है जिसका,
पास तुम्हारे इलाज नहीं,
छेडा हमने ही कुदरत को,
आयी हमे भी लाज नहीं,
ये गलती हमारी क्षमा करो,
इस भिगडी को तुमने बनाना है,

हे गोविन्द सब ठीक करो,
हमे वृंदावन में आना है।
हे राधे सब ठीक करो,
हमे बरसाने में आना है,

Home temple decor

Most Viewed Bhajans :

Comments 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हे गोविन्द सब ठीक करो Lyrics

log in

reset password

Back to
log in